सीवान, मई 25 -- गुठनी /आंदर,एक संवाददाता। अंसाव थाना क्षेत्र के पिहुली गांव स्थिति उतर टोला के बागीचे के समीप शनिवार की सुबह अपरधियों ने गोली मारकर एक किसान की हत्या कर दी। मृतक की पहचान पिहुली गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह (40) वर्ष के रुप में की गई है। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठ कर खेत जुताई के लिए जा रहे थे, तभी गांव से बाहर बागीचे के सूनसान जगह पर खड़े एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और उनपर ताबड़तोड़ चार गोली चलाई। इसमें से दो गोली धर्मेन्द्र के सीने में और दो गोली पेट में जाकर लगी। ग्रामीण और चरवाहा गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, जहां धर्मेन्द्र सिंह खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर गया था। अपराधी फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजशे...