मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता अह्य दर्द झेल रहे मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी बड़ा सहारा बन रही है। शहर के कई हिस्सों में खुल रहे फिजियोथेरेपी सेंटर इसकी पुष्टि कर रहे हैं। डॉक्टर भी मरीजों को फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि फिजियोथेरेपी केवल इलाज नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है। यदि हम रोजमर्रा की दिनचर्या में कुछ मिनट स्ट्रेचिंग, पॉश्चर सुधार और सांस लेने की तकनीक शामिल कर लें तो जीवनभर दर्द और कई बीमारियों से बचाव संभव है। एसकेएमसीएच के हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार का कहना है कि फिजियोथिरैपी पुराने चोट और जोड़ों का दर्द ठीक करने में मददगार साबित होती है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण चंद्रा ने बताया कि हड्डी में टूटने के बाद जब प्लास्टर कट जाता है तो मरीज को नियमित रूप से...