मुंगेर, अगस्त 9 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह प्रमंडल प्रभारी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राजेश रमण उर्फ राजू यादव व उनकी टीम ने शुक्रवार को जमालपुर प्रखंड स्थित हलिमपुर हसनगंज स्थित मुसहरी टोला पहुंची, तथा दलित, महादलित, असहाय व निर्धन परिवारों से मिलकर उनके बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों के बीच राखी व मिठाईयां वितरित की। करीब 300 बच्चों को राखी व मिठाई देकर भाई-बहन का अटूट बंधन रक्षा बंधन पर्व मनाने का अवसर दिया। मौके पर राजेश रमण ने कहा कि गरीब, निर्धन व असहाय परिवार सदस्यों व बच्चों को पर्व-त्योहार मनाने का हक है। लेकिन वर्तमान सूबे की डबल इंजन सरकार ऐसे लोगों के बीच नहीं जाना चाहती है और ना ही पर्व-त्योहार मनाने के लिए कोई पहल करती है। जबकि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और प्रतिपक्ष...