पाकुड़, मई 25 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कुमार क्रांति प्रसाद की अध्यक्षता में सर्वेक्षण, ट्रैकिंग और समग्र समावेशन तक पहुंचने के लिए साथी समिति का गठन किया गया है। जिसमें उपस्थित सभी सहभागी को प्रशिक्षित किया गया। सत्र न्यायाधीश ने गठित साथी समिति के सदस्यों को कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए असहाय बच्चों के साथ अधिकारी बनकर नहीं बल्कि अभिभावक बन कर कार्य करते हुए अपने भूमिका को निभाने को कहा गया। साथी समिति के गठन टीम को कर्तव्यनिष्ठ होकर अपने दायित्व को निभाने को कहा गया। इस दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सूचित करने को कहा गया। निराश्रित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जो...