गढ़वा, अक्टूबर 5 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के सहिजना वार्ड नंबर 13 निवासी स्वर्गीय सुरेश मेहता के घर पहुंचकर पीएलवी कृष्णानं दुबे और अरविंद तिवारी पहुंचे। वहां उन्होंने परिवार के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्हें बताया गया कि पिछले फरवरी महीने में दुर्घटना में सुरेश की मौत हो गई थी। उसके बाद पत्नी को दो बेटे और एक बेटी के पालन पोषण में परेशानी हो रही है। तीनों बच्चे नाबालिग हैं। जानकारी प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया गया कि बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा व चिकित्सा के लिए सरकार के स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बच्चों की मदद की जाएगी। उन्हें बताया गया कि फिलहाल उसे मंईयां सम्मान योजना की राशि मिल रही है। उसी से परिवार चलाया जा रहा है। परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...