हजारीबाग, अगस्त 11 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। गोविंदपुर पंचायत तोरोबार निवासी एक असहाय परिवार को अपना चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सहयोग किया गया। बता दें कि टोला के भुनेश्वर महतो का आकस्मिक निधन बीते 29 जून को हो गया था। तीन परिवार वाले सदस्यों में एकमात्र कमाने वाले सदस्य भुनेश्वर की मौत के बाद अब केवल दो सदस्य ही रहे। पूरा परिवार इन्हीं पर आश्रित था। बिना किसी सहारे से परिवार का जीवनयापन में काफी कठिनाई महसूस हो रही है। उनकी मौत के बाद परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना पाकर अपना चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने घर जाकर जानकारी प्राप्त की। परिजनों को सांत्वना देते हुए उनके श्राद्धकर्म के लिए सामग्री देकर सहयोग किया। मौके पर जीआईआईएस के निदेशक सुनील कुमार सिकंदर साव प्रदीप कुमार सह एस . वी. एम पब्लिक स्कूल तोरोबार के प्राचार्य प...