शाहजहांपुर, फरवरी 1 -- मीरानपुर कटरा। नेकी की दीवार कार्यक्रम के आयोजकों ने असहाय और वृद्धजन को गरम शाल और कंबल वितरित किए। स्टेशन रोड स्थित मोहित गुप्ता राइस मिल परिसर में एक माह से नेकी की दीवार कार्यक्रम के अंतर्गत जन सहयोग से ठंड में अशक्त और वृद्धजनों को गर्म कपड़े मुहैया कराए जा रहे हैं । शुक्रवार को कार्यक्रम के समापन पर आयोजक टीम ने बुजुर्गों और असहाय महिला पुरुषों को कंबल और शाल बांटकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम संयोजक प्रकाश गंगवार, मोहित गुप्ता, राहुल गुप्ता, शोभित गुप्ता, अभिषेक आनंद,मोहित मिश्रा,श्रीओम त्रिपाठी, विनोद गंगवार, श्रीओम गुप्ता, राजीव गंगवार, रिंकू गंगवार,लविश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...