सुपौल, दिसम्बर 7 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनाधि मेहनत और लगन के साथ हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं। अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है प्रखंड की भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नं. 8 निवासी महेश नारायण दास की पुत्री शल्पिी कुमारी ने। शल्पिी ने बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन पटना द्वारा आयोजित असस्टिेंट प्रोफेसर की परीक्षा में बिहार के सभी श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त की है। उसकी इस सफलता ने न सर्फि अपने परिवार बल्कि सुपौल जिला सहित प्रतापगंंज का नाम राज्य में रौशन किया है। परीक्षा में परिणाम बेहतर आने की वजह से उसे पटना वश्विवद्यिालय आवंटित किया गया है। शल्पिा इसी वश्विवद्यिालय के साइंस कालेज से बीएससी आनर्स भी की थी। वह अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता सहित परिवार के सद...