पौड़ी, मई 26 -- कल्जीखाल ब्लॉक की पट्टी असवालस्यूं में आने वाले बौंसाल-भेंटी-कल्जीखाल और पीपला-टेका सड़क पर चल रहे डामरीकरण पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि डामरीकरण पूरा होने से पहले उखड़ने लगा है। एडीएम के माध्यम से सीएम और लोनिवि मंत्री को भी ज्ञापन भेजते हुए ग्रामीणों ने डामरीकरण की जांच करवाते हुए विभाग और संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। सोमवार को कलक्ट्रेट में एकत्र हुए असवालस्यूं क्षेत्र के ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। कहा कि सड़कों पर जो डामरीकरण किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। जिसके कारण सड़कों से डामर उखड़ने लगा है। इससे साफ है कि सड़कों के डामरीकरण में जो सामग्री प्रयोग में लाई जा रही वह घटिया है। जन...