नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर फिल्म देखने वाले दर्शकों का इंट्रेस्ट असली स्पाई की जिंदगी में काफी बढ़ गया है। लकी बिष्ट जो कि सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। असल जिंदगी में स्पाई होने का दावा करते हैं, उन्होंने धुरंधर मूवी देखी और बताया कि यह सच्चाई के कितने करीब है। इतना ही नहीं लकी ने धुरंधर फिल्म का सीक्वल गेस करने की कोशिश की और ये बताया कि क्या वाकई स्पाई या एजेंट्स को इतना टॉर्चर किया जाता है?क्या असल जिंदगी जैसी है धुरंधर लकी बिष्ट आरजे रौनक के पॉडकास्ट पर थे। उनसे पूछा गया कि उन्हें धुरंधर फिल्म कैसी लगी। इस पर उन्होंने जवाब दिया, अच्छी है। बढ़िया है। एंटरटेन किया। जब पूछा गया कि फिल्म में दिखाया गया रणवीर का किरदार एक स्पाई की असल जिंदगी से कितना क्लोज लगता है? इस पर लकी बोले, मुझे सबसे अच्छी चीज जो लगी पूरी...