प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 21 -- परियावां, हिन्दुस्तान संवाद। ज्ञान का उपयोग सोच समझकर करें, ज्ञान मनुष्य का तीसरा नेत्र है। असल शिक्षा वही है जो समाज और राष्ट्र की आवश्यकता में काम आए। यह बातें एमएम पीजी कालेज कालाकांकर में आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आयोजन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चुनौतियों पर मुख्य वक्ता डॉ. अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने कहीं। उन्होंने 1968 की प्रथम एवं द्वितीय शिक्षा नीतियों का उल्लेख करते हुए महात्मा गांधी के विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य खेल एवं समर्पण की ओर ध्यान देने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि प्रो. अमित कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य प्रताप बहादुर पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ ने भारत, जापान, जर्मनी, अमेरिका की शिक्षा कौशल प्रणाली का उदाहरण देते हुए कहा कि युवाओं को कृषि, कौशल और ...