लखनऊ, अक्टूबर 10 -- गोसाईंगंज के घुसकर गांव में चार बीघा जमीन के तीन मालिकों की कई साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि दो लोग मौजूदा समय में दुबई में है। उनकी जगह फर्जी लोगों को खड़ा करके जालसाजों ने पांच करोड़ कीमत की जमीन केवल 14 लाख रुपये में बेच दी। इसी दौरान राजधानी में मौजूद एक किसान की मौत हो गई। मृतक का बेटा जमीन की वरासत कराने मोहनलालगंज तहसील पहुंचा तो पता चला की जमीन तो बिक चुकी है। उसकी तहरीर पर पुलिस ने जमीन खरीदने वाले, गवाह व जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोतीझील कालोनी ऐशबाग निवासी सैय्यद फरहान हुसैन के पिता मोहम्मद उवैस व उनके चाचा व अन्य लोगों सहित सात लोगों के नाम घुसकर गांव में चार बीघा जमीन है। जिसमें से तीन लोग मो. सिद्दीक उस्मानी, मो. अनस उस्मानी व मो. इलियास उस्मानी की कई साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि दो खातेदार...