नई दिल्ली, जुलाई 11 -- रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में काम किया है जो सुपरहिट थी। इस फिल्म में रणबीर के किरदार को लेकर काफी विवाद भी रहा था। अब हाल ही में रश्मिका ने अपनी फिल्म एनिमल को डिफेंड किया और साथ ही रणबीर को लेकर बात की। रश्मिका का कहना है कि फिल्म को फिल्म की तरह ही देखना चाहिए और अगर कोई ऐसे फिल्म से इन्फ्लुएंस होता है तो उसे मूवी नहीं देखना चाहिए। अब रश्मिका को उनके एक स्टेटमेंट को लेकर काफी ट्रोल होना पड़ रहा है जिसमें वह बोल रही हैं कि वह एनिमल के रणबीर किरदार को डेट कर सकती हैं रियल लाइफ में।क्या बोलीं रश्मिका मोजो स्टोरी से बात करते हुए रश्मिका से पूछा गया कि क्या वह रणबीर के एनिमल वाले किरदार को एक्सेप्ट करेंगी तो उन्होंने कहा, मुझे सच में लगता है कि अगर आपको किसी से प्यार है और कोई आपको प्यार करता है ...