झांसी, फरवरी 15 -- झांसी,संवाददाता मां के बिगड़े चाल-चलन और डरा-धमकाकर बेटियों संग पिता का उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। बीएससी फाइनल ईयर व 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों बेटियों का आरोप है कि पिता की गैरमौजूदगी में मां अपने दोस्तों संग पूरा दिन कमरे में बंद रहती है। शिकायत करने पर पिता व बेटियों को जान से मरवाने की धमकी देती है। हिम्मत जुटाकर पिता को मां की करतूस बताई को मां ने न केवल उनकी पिटाई की, बल्कि पिता को भी चुप रहने की धमकी दी। लगातार पिछले 8 साल से जिल्लत भरी जिंदगी से तंग आकर बेटियों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने दोनों बेटियों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों बेटियों की तहरीर पर गोरखपुर के सपा नेता व लेक्चरार सहित चार के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मामला...