मऊगंज, मार्च 11 -- मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में नकली सीमेंट बनाने के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने जयकरा गांव के जंगल में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 435 बोरी डस्ट और 710 बोरी सीमेंट बरामद की है। आरोपी ओरिजनल सीमेंट में डस्ट मिलाकर कालाबाजारी कर रहे थे। असली सीमेंट का कुछ प्रतिशत और ज्यादातर डस्ट मिलकर कई जानी-मानी कंपनियों के सीमेंट बैग तैयार किए जाते थे। दरअसल यह नकली सीमेंट कंपनी मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत, जयकारा जंगल जोधपुर टोला में संचालित हो रही थी। नकली सीमेंट कंपनी के कर्मचारी असली कंपनी के बैग में नकली सीमेंट भरने के काम में व्यस्त थे। उसी वक्त मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई जिसके बाद भगदड़ का माहौल हो गया। मुखबिर की सूचना के बाद म...