नई दिल्ली, जुलाई 30 -- सिल्क का फैशन एक बार फिर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। लेकिन, इस बार केवल ओल्ड एज नहीं बल्कि यंग एज वुमन के बीच सिल्क का क्रेज देखने को मिल रहा है। दुकानों से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर में आसानी से सिल्क की साड़ियां खरीदी जा सकती हैं। लेकिन कई बार ये ओरिजनल सिल्क ना होकर फेक सिल्क होती हैं। ऐसे में सबसे बड़ी प्रॉब्लम है कि आखिर किस तरह से ओरिजनल सिल्क की पहचान की जाए। अगर आपके सामने भी ये दुविधा रहती है तो सिल्क की साड़ी, सूट, स्कार्फ या फिर सिल्क फैब्रिक को पहचानने का ये तरीका जरूर नोट कर लें।'द बर्निंग टेस्ट' सिल्क फैब्रिक को चेक करने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है बर्न करके चेक करना। इस टेस्ट के लिए बस जिस भी सिल्क के कपड़े को चेक करना है उसके कुछ धागे को लें। अब इस धागे को जलाएं तो ओरिजनल सिल्क और फेक सिल्क में ये अं...