नई दिल्ली, मार्च 15 -- Elon Musk AI Grok: एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ग्रोक लॉन्च किया था। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स ग्रोक से सवाल पूछते हैं, जिनका उन्हें चंद सेकंड्स में ही जवाब भी मिल जाता है, लेकिन अब ग्रोक भारतीय यूजर्स से गाली- गालौज पर उतर आया है। असल रंग दिखाते हुए शनिवार को एक्स पर लिखे गए एक पोस्ट के जवाब में ग्रोक एआई ने यूजर को गाली से ही जवाब दिया, जोकि वायरल हो गया है। इसके अलावा, एक अन्य पोस्ट पर ग्रोक ने यूजर के लिए मिडिल फिंगर इमोजी का भी इस्तेमाल किया। दरअसल, एक्स पर टोकाटेक्स नामक एक यूजर ने ग्रोक को टैग करते हुए पूछा कि मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं? इस पर जब कुछ समय तक जवाब नहीं आया तो यूजर ने फिर से ग्रोक को टैग करते हुए गाली दी और कहा, ''भो$%^ ग्रोक, देखकर छोड़ दिया। मैं इसके ल...