रिषिकेष, नवम्बर 13 -- एचआईएचटी संस्थापक डॉ. स्वामी राम का 30वां महासमाधि दिवस समारोह गुरुवार को भव्यता के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि असली मानवता दूसरों की भलाई में निहित है। एचआईएचटी संस्थापक डॉ. स्वामी राम विश्व की धरोहर हैं। स्वामी जी मानवता सेवा के सच्चे संवाहक रहे। राज्यपाल ने कहा कि मानव सेवा डॉ. स्वामी राम के जीवन का मूल उद्देश्य रहा। उन्होंने समाज में मानवता और करुणा के प्रसार में डॉ. स्वामी राम के योगदान की भी प्रशंसा की। कहा गुरुदेव डॉ.स्वामी राम ने शिक्षा एंव स्वास्थ्य के माध्यम से समाज को जो दिशा दी, वह बेमिसाल है। उनके आदर्श हमें यह सिखाते हैं कि असली मानवता दूसरों की भलाई में ही है। आज हम उनके योगदान को याद करते हुए समाज मे...