संवाददाता, जनवरी 28 -- यूपी के बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मुकदमा हारने के बाद चाचा-चाची ने भतीजी और भतीजे से तत्काल मकान खाली करने को कहा। आरोप है कि चाची ने जहर की पुड़िया देकर कहा- असल बाप के हो तो जाओ मर जाओ। इसके बाद भाई व बहन स्कूटी से बरछा गांव के पास बागै नदी किनारे पहुंचे और सोमवार को शाम दोनों ने एक साथ जहर खा लिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिलने पर सीओ नरैनी व थानाध्यक्ष कालिंजर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिता व भाई ने चाचा-चाची पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा के शास्त्री नगर में प्रकाश चंद्र गुप्ता उर्फ मिठाई लाल की 34 वर्षीय पुत्री चंचल गुप्ता उर्फ शुभ्रता और 30 वर...