बेंगलुरु, नवम्बर 26 -- बेंगलुरु पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नकली 'नंदिनी' घी के रैकेट का पर्दाफाश करने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को रैकेट के सरगना शिवकुमार और उनकी पत्नी राम्या को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले इस गोरखधंधे में शामिल चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका था। पुलिस के अनुसार, शिवकुमार दंपति एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चलाता था, जहां कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) के मशहूर 'नंदिनी' ब्रांड के नाम पर बड़े पैमाने पर नकली घी तैयार किया जा रहा था। अधिकारियों के अनुसार, सूचना मिलते ही सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) की टीम ने छापा मारा तो वहां हाई-टेक मशीनों का पूरा सेटअप मिला। आरोपी हाईटेक इंडस्ट्रियल उपकरणों का इस्तेमाल कर असली जैसे दिखने वाले नकली नंदिनी घ...