नई दिल्ली, जून 8 -- इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसमें किसी बाजार में स्थित एक दुकान के किनारे एक आदमी सो रहा है। तभी वहां पर एक शेर आता है और उस आदमी को सूंघते हुए बिना कोई हरकत किए चुपचाप वहां से निकल जाता है। सोशल मीडिया पर करीब 70 लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। कई ने अपने-अपने हिसाब से इस पर कमेंट की भी किए लेकिन अब एक आईएफएस अधिकारी ने इस वीडियो को लेकर नया दावा किया है। उनका दावा है कि यह वीडियो एआई से बनाया गया है। लाखों लोगों द्वारा देखे जा चुके इस वीडियो को लेकर आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने दावा किया है कि यह वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है। उनके इस दावे से लोगों के मन में सवाल पैदा कर दिया है कि पहले से ही फेक न्यूज से जूझ रही जनता आखिर ऐसे असली और एआई से बनाए गए वीडियो में कैसे अंतर कर पाए...