वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 28 -- पांच लाख रुपये में असली की तरह दिखने वाले 50 लाख रुपये के नकली नोट देने का झांसा देकर बिहार के छपरा जिले के एक व्यापारी के साथ गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने व्यापारी को गुलरिहा के भटहट इलाके में बुलाया और पांच लाख रुपये का बैग लेकर कागज की गड्डी थमाकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने दो टप्पेबाजों पर मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जल्‍द मामले का खुलासा कर सकती है। बिहार के छपरा जिला के डेरनी थाना क्षेत्र के खजौता खानपुर निवासी संजीत कुमार राम ने गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, संजीत कुमार राम का किसी माध्यम से कुछ दिन पहले गुलरिहा के एक व्यक्ति से संपर्क हुआ। उसने उन्हें बताया कि उसके पास असली की...