नई दिल्ली, मई 3 -- पहलगाम हमले के आतंकियों को पनाह देने वाली पाकिस्तान ड्रामेबाजी पर उतर आया है। पाकिस्तान की इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने एक नया तमाशा शुरू किया है। इस बार अंतरराष्ट्रीय और पाकिस्तानी मीडिया को एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल की सैर कराई जा रही है। इसका मकसद? भारत के उन दावों को झूठा साबित करना, जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं। मगर पाकिस्तान यह नहीं जानता है कि उसकी काले परदे भी उसकी सच्चाई दुनिया से नहीं छिपा सकते हैं। पाकिस्तान ने सरकारी बयान जारी करते हुए कहा, "भारत ने बार-बार बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाए हैं, और अब मीडिया को असल जगहों पर ले जाकर हकीक दिखाई जाएगी।" लेकिन सवाल ये है कि जब सब कुछ साफ है तो फिर दिखावे की ये कोशिश क्यों? पाकिस्तान हर बार आतंक को नकारता है, म...