प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 3 -- अरबों की जमीनों के दस्तावेजों में हेर-फेर, असली आवंटी की फाइलें लटका कर जबरन दूसरों को काबिज कराने की साजिश। ऐसी शिकायतों से संबंधित 49 फाइलों के दस्तावेज एसआईटी तलाश कर रही है। ऑपरेशन महाकाल में आई शिकायतों की जांच के लिए बनी एसआईटी को इनके बाबत महत्वपूर्ण सुराग मिल चुके हैं। एसआईटी सूत्रों के मुताबिक झूठे पॉक्सो केस दर्ज करा कर ब्लैकमेल और रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल भेजे गए चर्चित वकील अखिलेश दुबे से कई केडीए कर्मियों की सांठगांठ पाई गई है। केडीए वीसी के पूर्व पीए कश्यपकांत दुबे और महेन्द्र सोलंकी को तो नोटिस भी जारी हो चुके हैं। बता दें कि कश्यपकांत और सोलंकी पहला नोटिस जारी होने के बाद एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए हैं। दोनों से पूछताछ के लिए तमाम दस्तावेजों और शिकायतों के साथ एसआईटी ने सौ से ज्यादा स...