लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट कोतवाली क्षेत्र में एक ब्वॉयज हॉस्टल पर असलहों से लैस 15 दबंगों ने धावा बोल दिया। हॉस्टल के जिम्मेदारों ने रोका तो हमलावरों ने उन्हें पीटकर एक व्यक्ति का हाथ तोड़ दिया। मारपीट करने के बाद हमलावर भाग निकले। हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। पीड़ितों ने तीन नामजद सहित 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्नाव के बीघापुर स्थित जंगलीखेड़ा निवासी जीवेंद्र सिंह के मुताबिक वह चिनहट के मटियारी चौराहे के पास स्थित ओम ब्वॉयज हॉस्टल की देखभाल करते हैं। साथ ही राजेंद्र सिंह, डॉ. वेद प्रकाद सिंह व रणविजय सिंह काम करते हैं। जीवेंद्र ने बताया कि 11 सितंबर को जब वह घर जाने के लिए तैयार होकर हॉस्टल गेट पर पहुंचे, तभी गोरखपुर के भानू प्रताप सिंह, बस्ती जिले के अविचल शुक्ला, बाराबंकी के दधीचि सिंह 12 अज्ञात लोगो...