बहराइच, अक्टूबर 31 -- बहराइच, संवाददाता। लखनऊ से कार बुक करा बहराइच आने को कह चार लुटेरों ने जरवलरोड में चालक को जमकर धुना। उसे कार में ही बंधक बना पीछे बिठा लिया। कैसरगंज थाने से कुछ दूर स्थित गुथिया मोड़ पर लुटेरे चालक को कार के बाहर फेंक फरार हो गए। लगभग 45 मिनट बाद थाने पहुंचे पीड़ित चालक ने जब घटना की पुलिस को जानकारी दी। तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ राजू खोखर, एसएचओ बृजेन्द्र कुमार मिश्रा, स्वाट प्रभारी मनोज कुमार सिंह यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है। सीओ के पर्यवेकण में स्वाट सहित तीन टीमें कार व लुटेरों की तलाश में जुट गई है। विशेश्वरगंज थाने के बड़ा गांव निवासी प्रदीप वैगन आर कार से भाड़े पर सवारियां ढोता है। गुरूवार रात में लखनऊ में चार युवकों ने बहराइच आने को कार बुक कराई। जरवलरोड में इन लुटेरों...