बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली, मुख्य संवादददाता। बरेली बवाल में वांछित चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी नदीम के असलहों संग सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ थाना बारादरी में एक और रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। बता दें कि 26 सितंबर को हुए बवाल में शामिल आईएमसी के कुछ नेता और उपद्रवियों को चिह्नित कर एसएसपी अनुराग आर्य ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इनमें आईएमसी यूथ विंग का अध्यक्ष शाहबाद प्रेमनगर निवासी अल्तमश रजा, रोहली टोला का साजिद सकलैनी, मलूकपुर का अफजाल बेग, चक महमूद निवासी अदनान सकलैनी व नईम खान के अलावा दो हिस्ट्रीशीटर चक महमूद निवासी नायाब उर्फ निम्मा और बबलू खान शामिल हैं। इनमें से नदीम खान हिस्ट्रीशीटर बबलू खान का भाई है और जेल जा चुके आईएमसी के महानगर अध्यक्ष अनीस सकलैनी का करीबी दोस...