प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया पर असलहों के साथ रील बनाना एक युवती को भारी पड़ गया। जार्जटाउन थाने की पुलिस ने आरोपित अंकिता यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि एफआईआर दर्ज होते ही उसके इंस्टाग्राम से वीडियो डिलीट कर दिया है। पुलिस के अनुसार, कई यूजर्स ने यदुवंशी शेरनी का लिंक प्रयागराज पुलिस के एक्स हैंडल पर शेयर कर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए डीसीपी नगर ने 17 जून को कैंट थाना प्रभारी को जांच का निर्देश दिया था। पुलिस की जांच में तुलारामबाग निवासी चंद्रमा प्रसाद यादव की पुत्री अंकिता यादव का अकाउंट होने की जानकारी हुई। स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा अंकिता यादव रील्स में कभी कमर में तमंचा लगाए हुए, तो कभी बेड पर लेट हुए पिस्टल से चूमते हुए नजर आ रही है। सभी वीडियो के बैकग्राउंड ...