देवघर, जून 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन समाहरणलय के पीछे एक होटल में छापेमारी कर दो असलहों के साथ गिरफ्तार चार आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में पुलिस को अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी मिली थी। उस आधार पर छापेमारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। जिससे मामले के बारे में पूछताछ की गयी। हलांकि मामले में पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी हाथ नहीं लगी है। बता दें कि हाथीपहाड़ निवासी चारों बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजन बना रहे थे। उस दौरान पुलिस को सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई। जिसमें चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। सभी के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल बरामद किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों ने कई सहयोगियों के नाम उजागर किए, जिसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने पू...