बदायूं, नवम्बर 10 -- अलापुर, संवाददाता। पुलिस ने अवैध असलहों के साथ सक्रिय तीन अंतरजनपदीय अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों के खिलाफ अन्य जनपदों में भी कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अनवर उर्फ फैसल पुत्र असगर निवासी वार्ड नंबर 7 ककराला, शबाब पुत्र नवाब दूल्हे निवासी वार्ड नंबर 7 अलापुर और जुनैद पुत्र मुर्शद अली निवासी वार्ड नंबर 10 कहानी शामिल हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी लंबे समय से अवैध असलहों के साथ सक्रिय थे, जिनकी जानकारी अन्य जिलों की पुलिस को भी थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सचिन कुमार...