बदायूं, फरवरी 25 -- क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में भैंस चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। भैंस चोरी की पहली घटना हथिनीभूड गांव में व दूसरी घटना मझारा गांव में हुई हुई। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। हथिनीभूड गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह रोज की तरह रोड के किनारे बनी पशुशाला में सो रहे थे। रात करीब एक बजे अज्ञात चोर पशुशाला में घुस आए और वहां बंधी तीन भैंस को हांक ले गये। चोरों ने रोड किनारे पड़ी मिट्टी के ढेर पर पिकअप खड़ी कर भैंस को लादना शुरू कर दिया। इसी दौरान धर्मेंद्र की नींद खुल गई। देखा कि पशुशाला से तीन भैंस गायब हैं। जब वे बाहर आए तो रोड किनारे एक पिकअप खड़ी थी, जिसमें चोर भैंस चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। शोर मचाया तो चोरों ने फायरिंग कर दी और पिकअप को हसनपुर की ओर भगा ले गए। चोरी की दूसरी घटना मझारा गांव में हुई। ...