फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- असोथर। सरकंडी गांव में हुए बवाल के बाद रविवार को सितंबर माह में दर्ज गबन के मुकदमें में जेल भेजी गई सरकंडी ग्राम प्रधान पुष्पा द्विवेदी के बाद अब पुलिस बवाल के मामले में आरोपित प्रधान पति संतोष द्विवेदी सहित फरार चल रहे सभी आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं बवाल के दौरान लहराए गये असलहों की पहचान कर उनके निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरु कर दी है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने असलहाधारियों की पहचान कर ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द सभी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी की कार्रवाई जाएगी। बता दें कि बीते 17 दिसंबर को गांव में विकास कार्यों में हुई अनियमितिताओं के संबंध में हुई शिकायत पर जांच करने के लिये पीडी के नेतृत्व में टीम पहुंची थी। इसी दौरान ग्राम प्रधान के पति संतोष द्विवेदी और शिकायतकर्ता पक्ष के लोग...