उरई, नवम्बर 9 -- जालौन। सहाव नाका में किराए पर मकान में रजाई बना रहे कारीगर के घर रिवॉल्वर व राइफल लहराते हुए कुछ लोग आ धमके और घर के अंदर घुसकर कारीगर को पीटा। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पकड़कर कोतवाली ले आई। वहीं, पीड़ित की तहरीर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कासगंज थाना सुरपुड़ा क्षेत्र के नगला भुजपुरा के बृजकिशोर रजाई बनाता है। वह सहाव नाका में किराए पर मकान लेकर रजाई बना हा था। रविवार दोपहर घर में रजाई बना रहा था। तभी इटावा के मुड़िया शिवनारायण निवासी दौलत, पंकज, सुनील व उदयवीर कार से आए। उन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर व राइफल निकालकर मारपीट की। कारीगर बृजकिशोर ने पुलिस को बताया चारों लोग कमरे में घुस गए और मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं उसे वह उसे साथ ले जाने का प्रयास करन...