बदायूं, मई 22 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर गौटिया के रहने वाले एक युवक का असलहे के साथ रील बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक खुलेआम हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और युवक की पहचान कर ली गई है। परिजनों ने पुलिस को बातया कि युवक इस समय पंजाब में मजदूरी कर रहा है और यह वीडियो संभवतः वहीं का है, जिसे बाद में युवक ने अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उस पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं शिकायतकर्ता ने एक्स पर पुलिस को जानकारी दी कि स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अभी भी अपने गांव में ही मौजूद है। ...