गोरखपुर, मई 26 -- खजनी, हिन्दुस्तान संवाद खजनी थाना क्षेत्र के पल्हीपार हरनहिया गांव से एक युवक की असलहे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वायरल फोटो में युवक खुलेआम हथियार के साथ पोज देता नजर आ रहा है। वायरल फोटो में युवक की पहचान कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। खजनी थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि वायरल फोटो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। फ़ोटो वायरल होने बाद क्षेत्र में चर्चा तेज है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कोई युवक इस तरह से खुलेआम हथियार लेकर फोटो खिंचवाता है और उसे सोशल मीडिया पर डालता है, तो यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि युवाओं को गलत दिशा में ले जाने वाला भी हो सकता है। खजनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...