बस्ती, दिसम्बर 26 -- कुदरहा, हिन्दुस्तान संवाद। रामजानकी मार्ग पर नगर पंचायत गायघाट के पास कठौवा पुल और सीएचसी कुदरहा के बीच में शाम साढ़े सात बजे असलहे के बल पर एक युवक से उसका बैग लेकर बदमाश भाग गए। मामले में पुलिस पीड़ित युवक के मोबाइल के लोकेशन से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। कलवारी थानाक्षेत्र के छरदही गांव निवासी शाहरुख स्कूटी से बस्ती से मोबाइल की दुकान का सामान खरीद कर वापस घर आ रहा था। जैसे ही वह रामजानकी मार्ग पर गायघाट में कठौवा पुल के पास पहुंचा ही था कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक करके शाहरुख को रोक लिया। इतने में एक बदमाश तुरंत स्कूटी का चाबी निकाल लिया और दूसरा बदमाश असलहा सटा दिया। बदमाशों ने बैग छीन लिया। बैग में आठ हजार रुपया, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल एसेसरीज का सामान रखा ...