फतेहपुर, मई 6 -- थरियांव। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास पर रविवार देर रात चार पहिया सवार चार बदमाशों ने आगे जा रही कार का पीछा कर घेर लिया। असलहे के बल पर चालक को नीचे उतार उसका मोबाइल नगदी और कार लूट कर फरार हो गए। देर रात तक कार सवार हाईवे पर भटकता रहा। पुलिस को लूट की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। एसपी ने खुलासे के लिये पांच टीमें गठित की हैं। आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। प्रयागराज के आसेपुर मजरे सैदपुर थाना हंडिया निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार अपनी निजी स्विफ्ट डिजायर कार से अंशुल श्रीवास्तव के परिवार को फतेहपुर छोड़ने आए थे। रात करीब 11 बजे छोड़कर वापस प्रयागराज जा रहे थे। थरियांव के पश्चिमी बाईपास पर पहुंचे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने विकास की कार को ओवरटेक कर कार रुकवा ली। चालक विकास की क...