अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर-गनपतपुर मार्ग पर दिनदहाड़े असलहों से लैस कार सवार युवकों ने बहनों के साथ बाजार आई एक युवती को जबरदस्ती अगवा कर लिया। सरेआम असलहों के बल पर हुई अपहरण की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास में जुटी हुई है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के नेवारी दुराजपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान मुहम्मद इकबाल की पुत्री उम्मुल खैर (22) अपनी बहन उम्मेस्मान और चचेरी बहनों उम्मुल वफा, उम्मे हफसा उम्मु शरफ के साथ गुरुवार को साढ़े 12 बजे जहांगीरगंज कस्बे में खरीदारी करने के लिए जा रही थी। वह नेवारी दुराजपुर गनपतपुर मार्ग पर स्थित महेश बरनवाल के घर के सामने पहुंची थी कि जहांगीरगंज की ओर से सफेद रंग की कार आकर रुक...