मऊ, जनवरी 14 -- पूराघाट/घोसी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के टड़ियांव खाद गोदाम के पास मंगलवार की देर शाम दुकान बंद करके वापस लौट रहे आभूषण कारोबारी से नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर लाखों रुपये के आभूषण और नगदी छिनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने बदमाशों की खोजबीन किया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। घटना के बाबत पीड़ित आभूषण कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोपागंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला चंदनपुरा निवासी सर्राफा कारोबारी जितेन्द्र वर्मा का पिढ़वल मोड़ के पास आभूषण की दुकान है। नित्य की भांति मंगलवार की शाम को दुकान बंद करके अपने साथी कारोबारी के साथ वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरा...