चंदौली, जून 18 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बनरसिया माइनर के समीप मंगलवार की सुबह चेकिंग के दौरान इलिया पुलिस ने एक पिकअप बोलेरो वाहन पर सवार गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस सुबह के समय बनरसिया माइनर के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी इस वक्त मालदह की तरफ से नहर के रास्ते खझरा होते हुए एक वाहन तेज रफ्तार में माइनर की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। वाहन को तेज रफ्तार में आता देखकर पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर सीट के नीचे रखा एक देसी 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस तथा दोनों व्यक्तियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं दोनों व्यक्तियों की पहचान गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध चालक शाहनवाज अंसारी तथा दूसरा चांद मोहम्मद के रूप मे...