चंदौली, जनवरी 28 -- नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदरखां गांव के समीप सोमवार की रात असलहे के बल पर बदमाशों ने भरछा गांव निवासी दुकानदार मनोज से उसकी बाइक और करीब डेढ़ हजार रुपए नगदी लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। भरछा गांव निवासी मनोज कुमार की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान सिंधीताली में है। सोमवार की रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद कर अपनी बाइक से घर जा रहा था। चंदरखां गांव से वह जैसे ही आगे बढ़ा एक व्यक्ति ने उसे रोक कर जीवनाथपुर जाने की बात कही। इस पर मनोज ने उसे जीवनाथपुर जाने का रास्ता बताया। तब तक उसने मनोज को गाली देते हुए असलहा सटा दिया। इस पर मनोज भी उससे उलझ गया। दोनों में मारपीट होने लगी। मारपीट करते करते दोनों सड़क के नीचे खेत में चले गए। इसी बीच बाइक से दो व्यक्ति और आ गए। जिनमें से एक ने मनोज की आंख ...