गोरखपुर, मई 29 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी विनय यादव ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर अवैध असलहा लेकर दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करने व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विनय ने अपनी तहरीर में लिखा है कि 23 मई को सुबह साढ़े आठ बजे गांव का सार्थक यादव अवैध असलहा लेकर मेरे घर पर चढ़ गया। जब उसे रोका गया तब वह गाली गलौज करते हुए मारने-पीटने लगा तथा मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। आरोपित मनबढ़ व गुंडा प्रवृति का व्यक्ति है। वह एक गिरोह भी चलाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं। एक बोलेरो में अवैध असलहों के साथ उसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज...