जौनपुर, अगस्त 4 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत थाना क्षेत्र के छतरीपुर गांव में असलहा लहराकर एक परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पीड़ित हेमचन्द्र यादव की तहरीर पर रविवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही दिलीप यादव, बुल्लू यादव, श्रवण यादव और पंकज यादव आये दिन उसके दरवाजे पर शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं। विरोध करने पर लाइसेंसी बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हैं, जिससे पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख आरोपी भाग निकले, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी दबंगई जारी रखी। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही आवश्यक कार्रवा...