संतकबीरनगर, जनवरी 29 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा क्षेत्र में रविवार की रात असलहा लहराने के वायरल वीडियो में धर्मसिहवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया चालू कर दी है। थानाध्यक्ष धर्मसिहवा पूनम मौर्या ने बताया कि थानाक्षेत्र के बौरब्यास निवासी राहुल यादव ने थाना पर दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि रविवार की रात में वह चौराहे से दुकान बंद करके घर जा रहा था। उनके गांव के ही शिवशंकर पांडेय, हरिशंकर पांडेय, विजय शंकर पांडेय पुत्रगण रामसुभग पांडेय तथा मुन्ना पांडेय पुत्र शिवशंकर पांडेय निवासी बौरब्यास व उनके एक अज्ञात रिश्तेदार गाड़ी साइड करने को लेकर मारपीट करने लगे। जिसमें शिवशंकर पांडेय अपना लाइसेंसी बंदूक निकालकर लहराने लगे और धमकी देने...