बरेली, अगस्त 11 -- बहेड़ी (बरेली)। रंजिश के चलते एक दबंग अवैध असलहा लेकर ग्रामीण के घर पहुंच गया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। दबंग का असलहा लहराते धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है। पिंदारी अशोक गांव निवासी रामेंद्र सिंह के मुताबिक वह गांव के जय सिंह के साथ कावड़ लेने गया था। जहां उसका जय सिंह से विवाद हो गया था। इससे वह रंजिश मानने लगा, इसी के चलते उसने उसके दरवाजे पर आकर असलहा लहराते हुए गाली गलौज करते हुए धमकी दी। उसे परिवार सहित मारने की धमकी दी। वह डरकर परिवार समेत छत पर चढ़ गए। गांव वालों की भीड़ लगने पर वह भाग गया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जय सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...