लखनऊ, जुलाई 10 -- कृष्णानगर इलाके के अमरुदही बाग मोहल्ले में कंचन भवनानी ने असलहे से लैस बदमाश से भिड़कर बहादुरी की मिसाल पेश की। कंचन के घर में घुसकर बदमाश ने असलहा तानकर उन्हें बंधक बना लिया। वह अलमारी की चाबी मांग रहा था, तभी मौका पाते ही कंचन ने उसे धक्का देकर गिराया और खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक घटना 30 जून की है। कंचन शाम को घर पर अकेली थीं। करीब पौने छह बजे हेलमेट लगाए एक बदमाश घर में घुसा। जब तक वह कुछ समझ पातीं, बदमाश ने असलहा तान कर उन्हें बंधक बना लिया। विरोध पर गोली मारने की धमकी दी। बदमाश अलमारी और बक्सों की चाबी मांग रहा था। इस बीच हिम्मत जुटाकर कंचन ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और भागकर खुद को बाथरूम में बंद कर अंदर से कुंडी ...