देवरिया, नवम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुठभेड़ में रविवार की रात को गिरफ्तार किया गया असलहा तस्कर विवेक सिंह उर्फ पप्पू के विरूद्ध जिले के चार थानों में गुण्डा एवं गैंग्स्टर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में 17 मुकदमें दर्ज हैं। वे असलहों को खरीदने- बेचने के साथ जरायम के दुनिया में कदम रखा था। उसके विरूद्ध असलहा तस्करी के मामले में खुखुन्दू में पांच एवं सलेमपुर दो मुकदमें दर्ज हैं। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के पतलापुर निवासी विवेक सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र स्व. विजय बहादुर सिंह असलहा तस्कर है। रविवार की रात को बाइक से असलहे की तस्करी के लिए बाइक से जा रहा था। कि देर रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे सकरापार रेलवे क्रासिंग के समीप रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में बद...