कुशीनगर, फरवरी 24 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का रास्ते में घेरकर पिटाई व असलहा लेकर रील बनाने का पांच वीडियो व कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इन वीडियो व फोटेज को लेकर लोग विभिन्न तरह के सवाल कर रहे हैं। वायरल वीडियो में से एक में एक युवक दबंगई से राह चलते बाइकसवार युवक को घेरकर पिटाई कर रहा है। दूसरे वीडियो मे बेंच पर बैठे युवक की जमकर पिटाई हो रही है। तीसरे वीडियो में युवक एसपी के नाम का डायलॉग लगाकर कार से असलहा लेकर निकल रहा है तो चौथे वीडियो में युवक तंमचा लिया है और पांचवे वीडियो में युवक गाली देते हुए मारपीट रहा है। इसके अलावा कई तस्वीरें असलहा के साथ तो एक आडियो है, जिसमे लड़की अगवा करने की धमकी दी जा रही है। इस मामले की जानकारी होत...