सीतापुर, मई 2 -- तंबौर, संवाददाता। दिनदहाड़े असलहाधारी बाइकसवार बदमाशों ने महिला के कान के झाले छीन लिये। पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले में सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना ईसानगर के ग्राम सैनापुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र सुरेश शुक्रवार को मोटरसाइकिल से अपनी बुआ बब्बी देवी को लेकर तंबौर से वापस अपने गांव जा रहा था। रतनगंज रोड पर स्थित पुलिया के पास पीछे से मोटर साइकिल सवार दो बदमाश आए और बाइक रोककर बुआ को असलहा दिखाकर कानों के झाले छीन कर मौके से फरार हो गये। घटना के संबंध में मुकेश ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी है...