श्रावस्ती, फरवरी 22 -- जमुनहा, संवाददाता। असलहे से लैस चोरों ने एक घर में धावा बोल दिया। महिला के विरोध करने पर चोरों ने असलहे की बट से उसके सिर पर वार कर दिया। साथ ही सामान समेट कर फरार हो गए। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोहना के मजरा परसोहना गांव में शुक्रवार रात सदमतुलनिशा पत्नी सलमान बच्चों के साथ कमरे में लेटी मोबाइल फोन से विदेश में रह रहे पति सलामत से बात कर रही थी। इस दौरान कुछ चोर दरवाजा खोलकर घर में दाखिल हो गए। कमरे में पहुंच कर महिला के गले व नाक कान से आभूषण निकालने लगे। इस पर महिला ने विरोध करते हुए शोर मचाना चाहा तो चोरों ने उसके सिर पर असलहे की बट से जोरदार वार कर दिया। जिसके बाद महिला बेहोश होकर गिर गई। चोरों ने महिला के शरीर से सारे जेवर निकाल लिए। साथ ही कमरे में रखा एक ट्राली बैग, दो अन्य बैग में सारा सामान...